जमशेदपुर, अगस्त 12 -- उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा एवं फॉरेस्ट ब्लॉक ग्राम पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर पीएम जनमन अंतर्गत सबर टोला में आवास निर्माण कार्य की प्रगति का स्थल निरीक्षण मंगलवार को किया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन किया तथा अपूर्ण कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद उन्होंने मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अबुआ आवास योजना तथा पीएम जनमन सबर आवास की प्रगति की समीक्षा में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद 60 दिन या उससे अधिक समय से लंबित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास के जियो-टैगिंग कार्य को शी...