भभुआ, दिसम्बर 26 -- भभुआ। डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बैंक प्रबंधकों व उद्योग विभाग के अफसर संग बैठक की, जिसमें पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपी गई। डीडीसी ने बैंक अधिकारियों को बेरोजगारों को शीघ्र लोन देने का निर्देश दिया। बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के अनुपस्थित प्रबंध की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। प्रबंधकों ने आवेदन स्वीकृत करने का भरोसा दिया। फोटो- 26 दिसंबर भभुआ- 18 कैप्शन- समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में बैंक व उद्योग विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह। श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए उमापुर गांव में जुट रहे श्रद्धालु। भगवानपुर। प्रखंड के सरैया पंचायत की उमापुर गांव में क्षेत्र दुबे परिवार के सो जाने से 24 दिसंबर से 30 दिसंब...