लातेहार, नवम्बर 26 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। डीडीसी आयुक्त सैय्यद रियाज़ अहमद ने बालूमाथ प्रखंड में बुधवार को नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। वहीं मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार को कई आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिया। डीडीसी ने पदाधिकारी को सेंटर में दवा की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। मौके पर कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...