सिमडेगा, नवम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। बताया गया कि कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों से चयनित 50 छात्र-छात्राओं को तीन माह के आवासीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क, आवासीय तथा रोजगारमुखी है। जिसे जुडको और सीआईईपीटी के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने पर युवाओं को उद्योगों में रोजगार सुनिश्चित कराने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...