छपरा, अगस्त 20 -- छपरा, एक संवाददाता। डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल ने पीएम विश्वकर्मा समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा बुधवार को की। उद्योग विभाग की पीएमईजीपी,पीएम एफएमई विश्वकर्मा योजना में ऋण स्वीकृति,भुगतान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उधोग जिला महाप्रबंधक ज्योति कुमारी , जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक व सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे। - एकमा में जनसुरज ने किया बिहार बदलाव सभा का आयोजन एकमा। एकमा विधानसभा क्षेत्र के रामपुर विंदालाल पंचायत के विशुनपुरा कल्ला गांव खुटगढ़वा स्थित गोपालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में जन सुराज पार्टी द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन हुआ। सभा में ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, देवकुमार सिंह,राजेश गिरि, हरेन्द्र तिवारी,उर्मिला देबी विकास कुमार सिंह समेत कई जनसुराज नेताओं ने सभा को संबोधित कर वर्तमान...