सहरसा, अप्रैल 18 -- महिषी एक संवाददाता । गुरुवार को डीडीसी संजय कुमार निराला ने प्रखण्ड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में आवास सहायक एवं पीआरएस के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने पीआरएस एवं आवास सहायकों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा करें ताकि पंचायत के विकास को गति मिल सके। उन्होंने विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन खेल मैदान को अगले सोमवार तक पूरा करने का भी सख्त निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद बीडीओ सुशील कुमार एवं परियोजना पदाधिकारी प्रियदर्शी प्रमोद से कहा कि जिन पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहां पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण कर गांव के लोगों को भी वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने आवास सहायक व पीआरएस को निर्दे...