पलामू, जुलाई 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू के डीडीसी जावेद हुसैन ने पांडू में सोमवार को पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा और तेजी से लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने खासकर प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त की राशि से संचालित योजना, मनरेगा, कूप, आम बागवानी के अलावे अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं की पंचायतवार जानकारी ली। आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए डीडीसी ने वैसे लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसने भुगतान लेने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं किया है। समीक्षा बैठक के बाद डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण कर कई निर्देश दिया। डीडीसी ने सिलदिली पंचायत में आम बागवानी का निरीक्षण किया। कजरुकला पंचायत पहुंच कर पीएम आवास ...