बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा की। इसके बाद आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण कर आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने योजनाओं का कार्य अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही अपूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। आवास योजना के कायों की समीक्षा में पाया गया कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में 1806 लाभुकों को दूसरी किस्त दी गयी है। वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त दिये जाने के बाद भी आवास नहीं बना रहे हैं, वैसे लोगों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...