गुमला, अगस्त 8 -- गुमला, संवाददाता। डीडीसी दिलेश्वर महत्तो गुरुवार को विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए संचालित शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने घाघरा प्रखंड के तुसगांव स्थित पीवीटीजी आवासीय विद्यालय,अबुआ आवास और जनमन आवास का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने विद्यार्थियों की रहने की व्यवस्था,स्वच्छता, पेयजल, भोजन, शैक्षणिक सामग्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना संबंधित पदाधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर ही कई दिशा-निर्देश जारी किए और चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा...