गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (एजीईवाई) के तहत मालवाहक वाहन का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर उन्होंने जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों को गाड़ियों की चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को यातायात सुविधा से जोड़ना और सखी मंडल की महिलाओं को आय के नए अवसर प्रदान करना है। योजना अंतर्गत प्रत्येक संकुल संगठन/सखी मंडल को एक वाहन के लिए सरकार की तरफ से छह लाख का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। डीडीसी ने दीदियों से वाहनों का नियमित संचालन एवं पारदर्शी लेखा-जोखा रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर भी सशक्त कदम बढ़ा रही हैं। प...