गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। लांवागाई के कैलाश तिवारी ने आवास की मांग करते हुए बताया कि उनका मिट्टी का घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। वृद्धावस्था में स्वंय मकान निर्माण असंभव होने की बात कहते हुए उन्होंने सरकारी आवास की गुहार लगाई। वहीं रायडीह प्रखंड के रायसा गांव के ग्रामीणों ने खुरसूता पुल से रायसा तक मोरम सड़क निर्माण की मांग उठाई। घाघरा प्रखंड से पहुंची एक महिला ने बताया कि नक्सली हिंसा में उसके पति की मौत हो गयी,लेकिन अब तक उसे किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिली। बसिया प्रखंड के जनक साहू ने भूमि विवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2015 में खरीदी गयी जमीन पर पीएम आवास निर्माण को लेकर सीओ ने रोक लगा...