गुमला, अगस्त 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को चंदाली स्थित समाहरणालय में आयोजित जनसुनवाई के मौके पर विभिन्न ब्लॉक-पंचायतों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या-परेशानी डीडीसी के समक्ष रखी। राशन,आवास,स्वास्थ्य,नगर निकाय,सड़क सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की फरियाद में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। साथ ही कुछेक जटिल समस्याओं के समाधान को लेकर शीघ्रता से प्रक्रिया शुरू की गयी। इस दौरान चंदाली इंद टांड़ के लोगों ने कच्ची सड़क व बिजली के खंभे लगाने की गुहार लगायी। मुहल्लेवासियों ने कहा कि बारिश के दिनों में आवाजाही मुश्किल हो गयी है। साथ ही बिजली पोल नहीं होने की वजह से मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी कड़ी में सिसई के अभिषेक उरांव ने डीडीसी के समक्ष गुहार लगाया कि उस...