दुमका, दिसम्बर 12 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। जिला परिषद हंसडीहा डाक बंगला परिसर में बनाए गए बहुउद्देशीय भवन का नीलामी के लिए लगातार दूसरी बार निकाले गए डाक में किसी के द्वारा दिलचस्पी नहीं लिए जाने पर गुरुवार को डीडीसी अनिकेत सचान ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी से स्थानीय लोगों ने भवन का मासिक किराया काफी अधिक होने की बात कही। स्थानीय लोगों ने डीडीसी को बताया कि हंसडीहा ग्रामीण क्षेत्र है, फिर भी इस बहुउद्देशीय भवन का किराया रोजाना करीब पचास हजार रुपए महीने रखा गया है। जो ग्रामीण क्षेत्र के लिहाज से काफी अधिक है। साथ ही सुरक्षित राशि जो सात लाख के करीब है वो भी काफी अधिक है। इसलिए इस भवन का किराया कम से कम रखा जाए या फिर जिले से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए इसकी कम से कम राशि में विभागीय स्तर से बुकिंग हो और रखरखाव का जिम्मा स्थानीय स्तर पर द...