पाकुड़, मई 16 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा बन रहे संपूर्ण पाकुड़िया पाईप लाइन जलापूर्ति योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम बासेतकुण्डी पंचायत के धावाडंगाल गांव में बन रहे सम्पूर्ण पाकुड़िया प्रखंड अच्छादित पाइप लाइन ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कलेरी फोकलेटर की जांच किया। जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह से इसके संबंध में जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि डब्लूटीपी का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर ली गई है। मौके पर परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...