रांची, मई 17 -- रनिया, प्रतिनिधि। जिले के उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने शनिवार को रनिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। मौके पर उन्होंने मनरेगा, जलछाजन सहित अन्य योजनाओं के भौतिक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाते हुए सभी योजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। योजनाओं के भौतिक निरीक्षण में बाद डीडीसी ने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हो रहे विलंब होने पर डाहु एवं खाटंगा पंचायत सचिवालय में लाभुकों से बैठक कर सीधी बात कर मामले की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने शीघ्र आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ प्रशांत डांग, पंचायत के मुखिया एवं अन्य पंचायत कर्मी एवं क्षेत्र के लाभुक उपस्थिय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...