बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- डीडीसी ने छात्रावास संचालन समिति की बैठक की बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर ने डॉ. भीमराव आम्बेडकर कल्याण छात्रावास में 106 सीटों पर नामांकन के लिए छात्रावास समिति की बैठक की। डीडीसी ने बताया कि जिन छात्रों का आवेदन त्रुटिपूर्ण है, उन्हें त्रुटि सुधार करने के लिए एक सप्ताह का समय देने का निर्णय लिया गया है। यूपीएससी सीविल सर्विस (मेन) उत्तीर्ण, बीपीएससी सिविल सर्विस (मेन) उत्तीर्ण व अन्य राज्यों के सिविल सेवा परीक्षा में मेन्स उत्तीर्ण छात्रों को छात्रावासों में प्रत्येक 50 सीट की क्षमता पर एक छात्र का चयन किया जाना है, जिसकी गणना स्नातक व समकक्ष के लिए आरक्षित 60 प्रतिशत सीट से की जानी है। डॉ.आम्बेडर छात्रावास बिहारशरीफ में पांच छात्रों का चयन किया जाना है। इच्छुक छात्र अनुसूचित ...