गुमला, सितम्बर 1 -- गुमला संवाददाता। करमा पूजा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित छह छात्रावासों के विद्यार्थियों के बीच शनिवार शाम को वाद्य यंत्र मांदर का वितरण किया गया। समाहरणालय परिसर स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो ने छात्रों को मांदर सौंपे। उन्होंने कहा कि गुमला जनजातीय बहुल जिला है और यहां की संस्कृति व परंपराएं हमारी धरोहर हैं। करमा पूजा आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहार है। जिसे धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। विद्यार्थियों को मांदर उपलब्ध कराने का उद्देश्य उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना और करमा पर्व के महत्व को और प्रासंगिक बनाना है।डीडीसी ने आगे कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में रह रहे बच्चे समाज और संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। ऐसे में उन्हें पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्य...