भभुआ, अक्टूबर 13 -- नामांकन केंद्र, एसएसटी चेकपोस्ट, समेकित जांच चौकी का किया निरीक्षण कहा, किसी वस्तु की जब्ती की सूचना अविलंब संबंधित अधिकारी को दें (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। उप विकास आयुक्त सह निर्वाचन मुख्य कोषांग के वरीय प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा नॉमिनेशन सेंटर, एसएसटी चेकपोस्ट एवं समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को नॉमिनेशन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए निदेशित किया गया। मोहनियां अनुमंडल के विभिन्न एसएसटी चेकपोस्ट का जायजा लिया गया और वहां उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सभी वाहनों की जांच सख्ती से करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा किसी भी प्रकार की जब्ती की सूचना अविलंब संबंधित अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया ग...