लातेहार, जुलाई 11 -- लातेहार, संवाददाता। डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने चंदवा प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। सर्वप्रथम चंदवा प्रखंड के पंचायत सासंग में लाभुक उर्मिमा देवी के पूर्ण अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही रीता देवी एवं अन्य लाभुको के बन रहे अबुआ आवास के प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा अंतर्गत लाभुक अतुलनाथ साहदेव, अभिषेक कुमार साहदेव, अविनाश कुमार साहदेव के खेत में आम बागवानी का निरीक्षण किया गया। आम बागवानी में फसल नहीं लगाने, साफ-सफाई नहीं होने पर ग्राम रोजगार रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई गई। प्रखण्ड चंदवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा का भी निरीक्षण किया गया। जिसमे ओपीडी, शिशु वार्ड, प्रसव वार्ड, टीबी जांच, जांच कक्ष, प्रसव कक्ष, सामान...