गुमला, जून 12 -- घाघरा, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो ने बुधवार को घाघरा प्रखंड के बेलागड़ा पंचायत के गांवो में संचालित योजनाओं को निरीक्षण के साथ-साथ उपलब्धि-प्रगति की जमीनी सच्चाई खंगाला। अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीडीसी ने मसरिया डैम के समीन बने कैंटीन व विश्राम स्थल के साथ रामचंद्र उरांव की कूप निर्माण योजना का निरीक्षण किया। किसान द्वारा कूप से होने वाले लाभ व सिंचित भूमि की जानकारी दी। रामचंद्र के खेत में मक्कें की लहलहाती फसल को देखकर प्रफुल्लित हुये व किसान को प्रोत्साहित किया। इसी कड़ी में डीडीसी आयुष्मान आरोग्य केंद्र पहुंचे और मरीजों से सीधा संवाद किया। दवा के स्टॉक के साथ जांच के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। क्षेत्र के दौरा के क्रम में डीडीसी अबुआ आवास के लाभार्थियों ने मुलाकात की और उन्हें शीघ्र आवास पूरा करने को लेकर प्रेर...