लातेहार, जुलाई 13 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड में संचालित योजनाओं का शनिवार को डीसीसी ने सैय्यद रियाज अहमद ने औचक निरीक्षण किया। प्रखंड के पंचायत कार्रवाई में लाभुक पूजा देवी के पूर्ण अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही अन्य लाभुको के बन रहे अबुआ आवास के प्रगति लाने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत पंचायत कोटाम के लाभुक लाल मुनी देवी के खेत में आम बागवानी का निरीक्षण किया। प्रखंड के कार्रवाई पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गोइंदी का निरीक्षण किया । बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका से पूछे जाने पर सही जानकारी नहीं दी गई ,जिसके कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गारू का भी निरीक्षण किया गया। जिसमे ओपीडी, शिशु वार्ड, प्रसव वार्ड, प्रसव कक्ष, सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया। प...