लातेहार, जुलाई 6 -- गारू, प्रतिनिधि। डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने शनिवार को गारू और सरयू प्रखंड का दौरा कर मनरेगा योजनाओं का जांच किया। इस दौरान उन्होंने कोटाम पंचायत के आम बागवानी योजना का जायजा लिया और लाभुकों महेंद्र उरांव, सुनीता देवी एवं सहेंद्र उरांव से मुलाकात कर चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। डीडीसी ने आम बागवानी के लाभुकों को समय पर पौधे उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। डीडीसी ने लाभुकों द्वारा बनाए गए मुर्गी शेड और अन्य योजनाओं की भी बारीकी से जांच की। सरयू प्रखंड में डीडीसी ने आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि सभी बागवानी क्षेत्रों में खेती-बाड़ी के साथ बहुफसली उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुक कुंअर देवी, दिनेश उरां...