गुमला, मई 2 -- गुमला प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में खेल व पर्यटन विभाग द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी। समाहरणालय स्थित बैठक में डीडीसी ने सिद्धो-कान्हु युवा खेल क्लब रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली। और प्रखंड स्तरीय डे बोडिंग क्रीड़ा सेंटरों में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीडीसी ने खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने पर जोर दिया,ताकि खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारा जा सकें। इसी कड़ी में उन्होने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में बन रहे शहीद स्मारक को दस मई तक पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में जिले में स्वीकृत पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर चर्चा की गयी। रॉक गार्डन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...