कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को डीडीसी रवि जैन ने जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया। बताया गया कि डीसी ने जिले के वरीय अधिकारियों को विभिन्न विभागों में सरकार से प्राप्त होने वाले पत्रों तथा वरीय अधिकारियों द्वारा जारी पत्रों के आलोक में उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत डीडीसी ने डीटीओ कार्यालय में अभिलेखों, लंबित मामलों और कार्रवाई रिपोर्टों का अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद डीडीसी रवि जैन ने कहा कि विभाग को प्राप्त प्रत्येक पत्र के विरुद्ध निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देश पर अन्य विभागों के निरीक्षण के लिए भी अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह पूरी प्रक्रिया एक निय...