चतरा, मई 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में सोमवार को समाज कल्याण अन्तर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, बिजली कनेक्शन आदि की समीक्षा की गयी। कार्यपालक अभियंता एनआरईपी चतरा के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृती प्रदान किये जाने के काफी विलम्ब से निविदा करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया और तीन माह के अन्दर सभी स्वीकृत 38 आंगनबाड़ी केन्द्रों का भवन निर्माण पूर्ण करने, स्वीकृत 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों का भवन निर्माण दो महिने के अन्दर पूर्ण करने का निदेश दिया। कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, चतरा को चिन्हित 592 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था एवं चिन्हित 234 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय का निर्माण एक माह के अन्दर पूर्ण करने की बात कही। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल चतरा को विभिन्न बाल ...