सिमडेगा, जुलाई 13 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। बांसजोर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी दीपांकर चौधरी ने की। बैठक में आकांक्षी ब्लॉक फेलो द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, मूलभूत ढांचा तथा सामाजिक विकास से संबंधित कुल 39 सूचकों की समीक्षा की गई। डीडीसी ने बैठक के दौरान आकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सभी परिसंपत्तियों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की। डीडीसी ने प्रत्येक विभाग को अपने स्तर से दो विद्यालयों को गोद लेने का निर्देश दिया और सप्ताह में कम से कम दो घंटे की शैक्षणिक गतिविधि फील्ड विज़िट के दौरान बच्चों के साथ करने की बात कही, ताकि शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके। बैठक के बाद डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं के स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभ...