बिहारशरीफ, अप्रैल 24 -- डीडीसी ने की कार्यो की प्रगति की समीक्षा, दिये कई निर्देश फोटो: डीडीसी: गुरुवार को सात निश्चय पार्ट की प्रगति की समीक्षा बैठक करते डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने गुरुवार को सात निश्चय पार्ट-2 के सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत तक पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभुकों का लोन किस्त की राशि लंबित न रखें। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना अभियान से युवाओं को लाभ प्रदान करें। इसी प्रकार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण देने का आदेश दिया गया। हर घर नल का जल (ग्रामीण-शहरी) को...