पाकुड़, अगस्त 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जनमन आवास, पीएम आवास ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने पीएम जनमन योजना में द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान करते हुए सितम्बर 2025 तक आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पीएम आवास ग्रामीण में स्वीकृति पश्चात प्रथम किस्त लंबित लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का अभिसरण प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि लक्ष्य है सभी पात्र परिवारों को समय पर पक्का आवास उपलब्ध कराना और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार करना। सरकार ...