सिमडेगा, सितम्बर 7 -- बोलबा, प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने शनिवार को सरईजोर गांव का भ्रमण किया। अपने भ्रमण के क्रम में डीडीसी सहित डीएफओ ने हाथी प्रभावित लोगों से मुलाकात की। मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच मोबिल वितरित करते हुए क्षेत्र में हाथियों के आधमकने पर उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की। बताया गया कि पदाधिकारियों के लौटने के एक घंटे के बाद हाथियों का झूंड क्षेत्र में आ धमका। हाथियों के झूंड ने ग्रामीण अजीत कुल्लू, मुस्कु महतो, बुलचू प्रधान, कुंवर डूंगडुंग, अलबिनुस डुंगडुंग, गणेश मांझी और महावीर प्रधान के खेतों में लगे फसलों को रौंद डाला। मौके पर वन कर्मियों के अलावा ग्राम वन सुरक्षा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...