दुमका, दिसम्बर 12 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। दुमका डीडीसी अनिकेत सचान गुरुवार को सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू आर के उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने केमेस्ट्री व फिजिक्स के लाइब्रेरी को देखा। विद्यालय परिसर में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में एक कल्याण छात्रावास को देखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेन्द्र कुमार ने उक्त छात्रावास भवन की मरम्मति व जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव रखा। वहीं विद्यालय परिसर में बोटनीकल गार्डेन और विद्यालय में साफ-सफाई व व्यवस्था को देख कहा कि ऐसा विद्यालय बहुत कम देखने को मिलता है। इसके पूर्व वे सलैया गांव जाकर एक पहाड़िया सधिया देवी का प्रधानमंत्री जनमन आवास को देखा। जिसका कार्य चल रहा था। उसके बाद कर्णपुरा गांव के बाबुपुर गांव में पहाड़िया समुदाय के साथ बैठक किया। जहां उन्होंने महिला स...