कोडरमा, मई 17 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को डीडीसी ऋतु राज ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पंचायती राज 15 वें वित्त आयोग और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समेकित समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीसी ने योजनाओं की भौतिक प्रगति, लाभुकों को लाभ पहुंचाने की स्थिति, और लंबित कार्यों पर विशेष फोकस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि फील्ड लेवल मॉनिटरिंग को और सशक्त बनाया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। साथ ही विभागों को नियमित फील्ड भ्रमण, लाभुकों से प्रत्यक्ष संवाद और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का सटीक क्रियान्वयन में सुनिश्चित ...