बेगुसराय, जुलाई 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीडीसी प्रवीण कुमार ने निरीक्षण किया। रातगांव व पिढ़ौली पंचायत में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे डीडीसी के साथ बीडीओ राकेश कुमार और अन्य कर्मी भी मौजूद थे। डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करना है। मतदाता सूची में नाम की गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा। डीडीसी अयोध्या गंगा घाट पर भी पहुंचे और वहां चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। साफ सफाई को लेकर डीडीसी ने गंगा घाट पर श्रावणी मेले के दौरान विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। डीडीसी ने गंगा घाट पर पॉलीथीन का उपयोग बिल्कुल नहीं करने का निर्देश देते हुए बताया कि किसी भी दुकान में पॉलीथीन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विवेक गौतम, हरिवंश सिंह सहित कई लोग म...