साहिबगंज, फरवरी 23 -- तालझारी । डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार प्रखंड के संथाली सालगाछी पंचायत के धोगड़ा पहाड़िया गांव का दौरा किया। पहाड़ में सैंकड़ों आदिम जनजाति महिला-पुरुष से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना। डीडीसी ने गांव में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, आवास, खेल मैदान समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। पीएम जनमन आवास योजना, एसबीएम समेत अन्य योजनाओं का भी हाल जाना। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना, लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिये। समय सीमा के भीतर योजना पूरी करने की बात कही। डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन आवासीय योजना 472 आवास लाभुकों का प्रथम किस्त का राशि भुगतान की गयी। कुछ आवासीय ...