सिमडेगा, जनवरी 3 -- केरसई, प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने शनिवार को प्रखंड में जेएसएलपीएस से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी ने बासेन पंचायत के गुझारिया में बुनकर समुदाय की महिला समूहों, सरस्वती आजीविका समूह, एकता आजीविका समूह एवं लक्ष्मी आजीविका समूह के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आदिवासी पारंपरिक वस्त्र निर्माण, बुनाई एवं विपणन की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बुनकर समुदाय की ग्रामीण आजीविका गतिविधियों, वस्त्रों के विपणन हेतु बाजार व्यवस्था एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर सखी मंडल की सदस्यों एवं ग्रामीणों ने बिजली संचालित बुनकर मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर डीडीसी ने बताया कि ग्राम स्तर पर निर्मित बुनकर भवन का संचालन सखी मंडल द्वारा किया जाएगा। बैठ...