दुमका, नवम्बर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिले के सदर प्रखंड स्थित जग्गूडीह ग्राम जो एक शिल्पी क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है, का निरीक्षण उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने आश्वस्त किया कि शिल्पी क्लस्टर की आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने डोकरा कला उत्पादों के ऑनलाइन विपणन के महत्व पर विशेष बल देते हुए इन्हें जीईएम पोर्टल के माध्यम से बढ़ावा देने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी सलाह दी कि डोकरा उत्पादों को आकर्षक एवं उपयुक्त पृष्ठभूमि में खींची गई उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरों के साथ प्रस्तुत किया जाए, जिससे उत्पादों का विपणन अधिक प्रभावी रूप से हो सके। वर्तमान में इस क्लस्टर में लगभग 8 से 10 परिवार डोकरा कला कार्य से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर जि...