गोड्डा, नवम्बर 28 -- मेहरमा, एक संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह अंतर्गत संचालित आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में गुरुवार को उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे ने प्रखंड अंतर्गत ईटहरी ग्राम पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देर से मिला न्याय भी अन्याय के बराबर है। ऐसे में समय सीमा के अंदर लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी ने सरकार की विभिन्न लोक हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं योग्य लाभुकों को अधिक से अधिक संख्या में इसके लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कहा कि उनकी सुविधा के लिए ही सरकार उनके द्वार आकर उनकी परेशानियों से रूबरू होना चाहती है। जिसके समाधान का प्रयास ग्राम पंचायत में ही करने की योजना है। जबकि प्रखंड ...