कटिहार, मई 11 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के मखदमपुर पंचायत के झुनावती आदिवासी मध्य विद्यालय के प्रभारी शिक्षक ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय कैंपस में आकर सरकारी संपत्ति नुकसान करने एवं गाली गलौज करते हुए मारपीट की धमकी स्थानीय लोगों के द्वारा दी जाती है। मामले की गंभीरता लेते हुए विकास आयुक्त अमित कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित कर विधि संवत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मौके पर उन्होंने कहा कि झुनावती आदिवासी मध्य विद्यालय में नाइट गार्ड रहने के बावजूद विद्यालय परिसर से मोटर सहित अन्य उपयोगी सामान की चोरी कर ली गई है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन के द्वारा हो रही गड़बड़ी की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराते हुए अज्ञात चोर के विरु...