गुमला, दिसम्बर 19 -- घाघरा, संवाददाता। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल घाघरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कक्षाओं में पहुंच कर छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनकी पढ़ाई की स्थिति का जायजा लिया। डीडीसी ने संस्कृत, विज्ञान सहित विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न छात्रों से पूछे। कई छात्रों ने संतोषजनक उत्तर दिए,जबकि जिन छात्रों को कठिनाई हुई,उन्हें उन्होंने सरल एवं सहज तरीके से विषय वस्तु समझाया। उन्होंने छात्रों को नियमित अध्ययन,समय प्रबंधन और कठिन विषयों पर विशेष मेहनत करने की सलाह दी,ताकि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सके। विज्ञान वर्ग के छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए डीडीसी ने शिक...