समस्तीपुर, फरवरी 14 -- समस्तीपुर/ताजपुर। ताजपुर प्रखंड के सिरसिया पंचायत के मवि उदयपुर में मुखिया लोकगायिका राखी सिंह के द्वारा मनरेगा योजना से बनाए जा रहे खेल मैदान का डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर संतोष प्रकट करते हुए योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बताया कि इसी प्रकार प्रत्येक प्रखण्ड में उनके द्वारा विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना का निरीक्षण किसी भी वक्त किया जा सकता है। इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद पंचायत में प्रधान मंत्री आवास योजना सर्वे में स्थिति जानने के लिए पैदल ही गांव का भ्रमण कर आवास योजना सर्वे कार्य का जायजा लिया। सर्वेक्षण कार्य में धीमी गति पर रोष प्रकट करते हुए आवास सहायक को कड़ी डांट पिलाते ...