कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अबुआ आवास योजना (2023-24 एवं 2024-25), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (2016-22 एवं 2024-25), बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, तथा जनमन आवास योजना की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में यह पाया गया कि अबुआ आवास योजना के अंतर्गत कई पंचायतों में 60 दिनों से अधिक समय बीतने के बाद भी प्लिंथ, लिंटल तथा पूर्ण आवास निर्माण कार्य लंबित हैं। उप विकास आयुक्त ने ऐसे लाभुकों की पहचान कर नोटिस जारी करने तथा निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...