बोकारो, अक्टूबर 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत अंतर्गत कुरमाटोला का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रानी दिव्या, चेपी देवी, बबली देवी, नेपुरा देवी, चारु देवी, पूनम देवी, सीता देवी व बाटुला देवी को प्राप्त आवास की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता की समीक्षा की। डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी पीएम आवास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों को सम्मानजनक आवास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसलिए कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाएं। डीडीसी...