गुमला, जुलाई 3 -- गुमला। डीडीसी दिलेश्वर महतो ने बुधवार को भरनो प्रखंड के अमलिया पंचायत स्थित वनटोली गांव में बिरसा हरित क्रांति आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। यह योजना सत्र 2023-24 की है। जिसमें लाभुक पुष्पा उराईन द्वारा आम बागवानी की गई है। डीडीसी ने स्थल निरीक्षण के दौरान संतोष जाहिर किया और योजना को सफल बताया। इसके उपरांत डीडीसी ने लाभुक के बिरसा कूप योजना का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, उत्तरी भरनो पंचायत के समसेरा गांव में अबुवा योजना के तहत निर्मित आवासों की जांच की गई। जांच के दौरान चार लाभुकों द्वारा घर में एस्बेस्टस की छत लगाए जाने पर डीडीसी ने नाराजगी जताई और एस्बेस्टस हटाकर छत की ढलाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह, एई मोहम्मद वसीम, जेई विकास कुमार, गणेश कुमार सहित स्वयंस...