घाटशिला, सितम्बर 11 -- गालूडीह। हेंदलजुड़ी पंचायत के विभिन्न योजनाओं सहित आंगनबाड़ी केंद्र, विधालय और मानरेगा के कार्यों का गुरुवार को डीडीसी नगेंद्र पासवान ने निरीक्षण किया इस दौरान बीडीओ युनिका शर्मा,जेई गौरव गुप्ता,राजीव महतो, मुखिया मिर्जा हांसदा,आदि उपस्थित थे।।इस दौरान डीडीसी ने पहले हेंदलजुड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों की उपस्थिति सहित उसके आहार की जानकारी ली उसके बाद उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलुदबनी गए और प्रधानाध्यापक लम्बु धर सोरेन से जानकारी ली जिसमें बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिसमें बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की बात कही गई। इसके साथ मध्यान्ह भोजन का सुची सामने अंकित करने की बात कही गई। प्रधानाध्यापक ने चारदीवारी की मांग डीडीसी के सामने रखी। इसके बाद डीडीसी ने अभिभाव...