गढ़वा, जुलाई 25 -- कांडी। प्रखंड की जिला पार्षद उत्तरी की सुषमा कुमारी ने प्रखंड से जुड़ी मूलभूत समस्याओं से संबंधित छह सूत्री मांगपत्र सौंपा। डीडीसी को सौंपे मांगपत्र में कहा है कि प्लस दो उच्च विद्यालय कांडी में लगभग 2500 बच्चे अध्यनरत हैं। वहां पीने के पानी की समस्या है। मध्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे पानी पीने के लिए काफी व्यस्त सड़क पारकर हाईस्कूल परिसर में जाना पड़ता है। उससे कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है। पेयजल की व्यवस्था की जाए। उसके अलावा ग्राम पंचायत डूमरसोता में आंगनबाड़ी केंद्र के पास जर्जर सड़क को मनरेगा योजना से बनवाने, कांडी प्रखंड में बच्चों को पढ़ने के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना करने की मांग भी की। उसके अलावा काफी समय से लंबित पड़ी नल-जल योजना का काम तत्काल शुरू कराने के अलावा मध्य विद्यालय सुंडीपुर को उच्च विद्यालय में अप...