खगडि़या, फरवरी 26 -- बेलदौर । एक संवाददाता महिनाथनगर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव ने मंगलवार को डीडीसी को आवेदन देकर पंचायत में पदस्थापित पीआरएस मनीष कुमार को स्थानांतरित करने की मांग की है। आवेदन में मुखिया ने मनीष कुमार पर पंचायत से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने एवं पंचायत में संचालित मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में दिलचस्पी नहीं दिखाने की शिकायत की है। कहा कि इसकी शिकायत गत 17 जनवरी को बेलदौर पीओ को आवेदन देकर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुखिया ने कहा कि पीआरएस के लापरवाही से मनरेगा योजना के तहत संचालित व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक योजना का क्रियान्वयन पंचायत में संभव नहीं हो पा रहा है। इससे जॉबकार्ड धारकों को रोजगार गारंटी योजना के तहत स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...