गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला संवाददाता। डीडीसी दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में शुक्रवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी गतिविधियों की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी ने बॉक्साइट खनन कंपनियों को जिले के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन क्षेत्र में आजीविका संवर्द्धन के लिए नींबू, मिर्च, आम और लीची जैसी फसलों की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसके अलावे डीडीसी ने आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालयों की मरम्मत, जल मीनारों की मरम्मत सूची तैयार करने और पाट क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए पानी अपलिफ्टिंग की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। खनन क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वॉल पेंटिंग कराने, जर्जर भवनों की मरम्मत करने, पेयजल और साग-सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, छठ तालाबों क...