लातेहार, अगस्त 31 -- लातेहार,संवाददाता। डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोषाक, डिजिटल शिक्षा, छात्रवृति व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा कर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गई। डीडीसी ने पारदर्शी तरीके से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण करने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों को पोशाक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। छूटे हुए विद्यार्थियों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को विद्यालय भ्रमण कर जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लाप...