गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला, प्रतिनिधि । डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को चंदाली स्थित सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति-उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की गई। डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करें,ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके।बैठक का प्रमुख मुद्दा जिले के 106 आयुष्मान मंदिरों तक पहुंच पथ की खराब स्थिति रहा। डीडीसी ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के आयुष्मान मंदिरों तक पहुंच पथ का सर्वे कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सूची के आधार पर पथ निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ायी जाएगी। जिससे ग्रामीणों को मंदिरों तक पहुंचने में हो रही कठिन...