गोड्डा, जुलाई 24 -- गोड्डा। उपविकास आयुक्त गोड्डा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित मामले, पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, नमक एवं चीनी वितरण योजना,सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई- केवाईसी सहित आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर उपविकास आयुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित कराए जाएं। साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारु रुप से एवं पारदर्शिता के साथ चलाने का निर्देश द...