सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में एबीएफ ने आकांक्षी प्रखंड बाँसजोर की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि बाँसजोर प्रखंड ने जून 2025 की त्रैमासिक डेल्टा रैंकिंग में देश के 500 आकांक्षी प्रखंडों में 32वां स्थान तथा झारखंड राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, आकांक्षी जिला सिमडेगा ने मार्च 2025 की राष्ट्रीय रैंकिंग में 112 जिलों में से 16वां स्थान हासिल किया है। बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढाँचा, वित्तीय समावेशन और सामाजिक विकास जैसे प्रमुख संकेतकों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में दिल्ली से केंद्रीय टीम...